CBSE 12th Result 2025: सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, 88.39% छात्र हुए पास
CBSE ने 12th का Result जारी कर दिया गया है। इस वर्ष 88.39% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। छात्र अपने रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ कई डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी चेक कर सकते हैं। (CBSE 12th Result 2025)
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों की सुविधा के लिए रिजल्ट चेक करने के कई विकल्प दिए हैं:
ऑफिशियल वेबसाइट पर:
cbse.gov.in results.cbse.nic.in
DigiLocker ऐप के ज़रिए:
• डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करें
• CBSE का विकल्प चुनें और अपना मार्कशीट डाउनलोड करें
UMANG ऐप के ज़रिए:
• UMANG ऐप खोलें, “CBSE Results” पर जाएं
• रोल नंबर और अन्य जानकारी डालकर रिजल्ट देखें।
SMS सेवा के ज़रिए:
अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से निर्धारित फॉर्मेट में SMS भेजकर रिजल्ट प्राप्त करें
इस साल का परफॉर्मेंस
कुल पास प्रतिशत: 88.39%
लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा इस बार भी केरल और त्रिवेंद्रम जैसे क्षेत्रों में सर्वाधिक सफलता दर रही