Beneshwar Dham Dungarpur
Beneshwar Dham Dungarpur

बेणेश्वर धाम डूंगरपुर (Beneshwar Dham Dungarpur) के साथ ही राजस्थान का एक ऐसा स्थान है, जहा पर तीन नदियों का त्रिवेणी संगम है।

बेणेश्वर धाम तीन नदियों के संगम स्थल पर बना एक टापू है। जो की एक पर्यटन स्थल ही नहीं बल्कि लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है।

Beneshwar Dham Dungarpur
Beneshwar Dham Dungarpur

बेणेश्वर मेले के दिन लाखों लोग यहा दर्शन एवं पवित्र स्नान करने के लिए आते है। बेणेश्वर मेला माध मास मे भरता है। यह मेला भगवान शिव को समर्पित होता है। बेणेश्वर धाम (Beneshwar Dham Dungarpur) के शिव मंदिर मे 5 फिट का शिवलिंग है जिसे स्वयंभू माना जाता है।

अगर आप धार्मिक स्थलों पर पर्यटन मे रुचि रखते है तो बेणेश्वर धाम आपके लिए एक बेहतरीन स्थान है।

आदिवासी संस्कृति से जुड़े इतिहास के कारण बेणेश्वर धाम दुनियाभर मे पहचान रखता है।

सोम माही और जाखम नदियों के पवित्र संगम के बीच बना बेणेश्वर धाम एक प्राकृतिक सौंदर्य का केंद्र है इसके साथ ही विविध संस्कृतियों का नजारा यहां देखने को मिलता है बेणेश्वर धाम डूंगरपुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Beneshwar Dham Dungarpur
Beneshwar Dham Dungarpur

बेणेश्वर मेले में राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और गुजरात से भी ज्यादा संख्या में लोग दर्शन एवं पवित्र स्नान के लिए आते हैं।

इतिहास मान्यताओं के अनुसार बेणेश्वर मेला करीब 300 सालों से भर रहा है यहां बेणेश्वर धाम और संत मावजी महाराज की कथाएं हर जगह पर प्रचलित है।

त्रिवेणी संगम पर भगवान विष्णु का भी मंदिर है जिसके बारे में मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार संत मावजी महाराज ने यहां तपस्या की थी और यह मंदिर उसी समय बना था।

इस मंदिर में संत मावजी महाराज अपना समय भगवान की प्रार्थना करने में बिताते थे महाराज के दो शिष्यों ने अज को बुलाकर लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण किया।

CIick here to get Google Map Direction for Beneshwar Dham

Click to know about: Surpur Mandir Dungarpur l सुरपुर मंदिर डूंगरपुर

[instagram-feed feed=1]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *